हरारे। भारत और जिम्बाब्वे की बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 182 रन बनाए। शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 159 ही बना सकी। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सात ओवर के भीतर जिम्बाब्वे के पांच विकेट गिर गए। मारूमनी ने 13, बेनेट 4, रजा ने 15 रन बनाए। मोर्चा मायर्स और मदांडे ने छठवे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। मदांडे 37 रन बनाकर आउट हो अौर मायर्स ने नाबाद 65 रन बनाए।