सूरत। पांडेसरा के दक्षेश्वर नगर में बुधवार को सुबह लूम्स के एक कारखाने में आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए दो कारखानों तक पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार पांडेसरा के दक्षेश्वर नगर में स्थित रिद्धि-सिद्धि इंडस्ट्रियल सोसाइटी के खाता नं. 1921 में लूम्स का कारखाना है। बुधवार को सुबह लूम्स के इसी कारखाने में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही उधना, भेस्तान, मान दरवाजा, मजुरा और डुंभाल फायर स्टेशन की गाड़ियां तुरंत माैके पर पहुंच गई। आग से कोई जानहानि नहीं हुई है।