सूरत। मानदरवाजा टेनामेंट इतना जर्जर हो गया है कि कभी भी धराशायी हो सकता है। हादसा हुआ तो कई लोगों की जानें जा सकती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए लिंबायत जोन ने इसे खाली कराने का निर्णय लिया है। पानी और सीवेज कनेक्शन काटने के बाद नगर निगम ने यहां रहने वालों को मकान खाली करने के लिए दो दिन का समय दिया था, जो बुधवार शाम को पूरा हो जाएगा। गुरुवार को सुबह से पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मकानों को सील करने की कार्यवाही शुरू होगी। लिंबायत जोन के कार्यपालक अभियंता गणेशवाला ने बताया कि जो मकान खाली नहीं होगा उसे तुरंत सील कर दिया जाएगा। मानदरवाजा टेनामेंट में कुल 922 मकान हैं। इसमें से 119 लोग मकान खाली करके जा चुके हैं। कुछ लोगों ने बुधवार को भी मकान खाली किया। दो दिन में 150 से 200 मकानों के खाली होने का अनुमान है।
भाजपा नगर सेवक राजेश राणा ने मानदरवाजा बी और सी ब्लॉक के टेनामेंट में रहने वालों को मकान खाली करने के लिए समझाया था। भाजपा अध्यक्ष निरंजन झांझमेरा और मेयर दक्षेश मावाणी भी यहां रहने वालों से मिल चुके हैं। वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व कार्पोरेटर असलम साइकिलवाला ने इस संदर्भ में आयुक्त और मेयर को पत्र लिखा है। बता दें, मानदरवाजा टेनामेंट में रहने वालों को पिछले 7 साल से मकान खाली करने के लिए नोटिस दिया जा रहा है। इसके बावजूद लोग मकान खाली करने को तैयार नहीं हैं।