सूरत। सचिन के कनसाड में गुजरात स्लम बोर्ड के जर्जर मकानों को खाली करने का नोटिस देने पर वहां रहने वाले मोर्चा लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर वैकल्पिक आवास देने की मांग की। सचिन के पाली गांव में बिल्डिंग गिरने के बाद नगर निगम जर्जर मकानों को खाली करने का नोटिस दे रही है। सचिन के कनसाड में बने गुजरात स्लम बोर्ड के 171 मकान जर्जर हो चुके हैं। इसे तोड़ने के लिए नगर निगम की ओर से वहां रहने वालों को जीपीएमसी एक्ट की धारा 264 और 268 के तहत नोटिस भेजा गया है। नोटिस मिलने के बाद सचिन स्लम बोर्ड पुनर्वसन संघर्ष समिति द्वारा कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना दिया गया। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर वैकल्पिक आवास देने की मांग की।