वडोदरा। वडोदरा में पढ़ रहे बेटे से मिलने वडोदरा रेलवे स्टेशन आए सेना के जवान को बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड चुराकर 1.70 लाख रुपए निकाल लिए।
महाराष्ट्र के सतारा जिले के खंडाला तहसील के लोलानगांव गांव के रहने वाले सौरभ पुत्र दिलीप सिंधी वाघोडिया तहसील में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ते और हॉस्टल में रहते हैं। उनके पिता दिलीप सिंधी अमृतसर में सेना में हैं। उन्होंने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि मेरे पिता सिकंदराबाद राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन से पुणे से वडोदरा आए थे और प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर मुख्य गेट के पास मेरा इंतजार कर रहे थे, तभी आसपास बैठे दो लोगों ने मेरे पिता से बात की और पूछा कि आप कहां जा रहे हैं। उन दोनों ने मेरे पिता को दूर से एक टिकट दिखाया और बताया कि हमें भी स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जाना है और मेरे पिता से बातचीत करके उन्हें भरोसे में ले लिया।
इसी बीच एक आदमी ने मेरे पिता से किसी को फोन करने के लिए मोबाइल मांगा। मेरे पापा मोबाइल दे दिया, वह कुछ दूर जाकर बात करने लगा। इसी बीच बगल में बैठे आदमी ने मेरे पापा की जेब से एटीएम कार्ड निकाल लिया। कुछ देर बाद दोनों आंखों से ओझल हो गए। पिता ने जेब में हाथ डाला तो एटीएम कार्ड भी गायब था। जब मैं रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो पिताजी ने पूरी घटना बताई। मैंने तुरंत एटीएम कार्ड ब्लॉक करा दिया, अगले दिन मेरी मां ने बैंक जाकर चेक किया और बताया कि बैंक खाते से 1.70 लाख रुपए निकाले गए हैं। नकदी और मोबाइल फोन समेत 1.84 लाख की ठगी मामले में रेलवे पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।