हरदोई। हरदोई जिले के सेखवापुर गांव में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे झो़पड़ीनुमा मकान में घुस गई। परिवार के सदस्य और कुछ मेहमान घर के बाहर बैठे थे, बस सभी को रौंदते हुए सीधे झोपड़ी में घुस गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। इसमें से तीन की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जेसीबी की मदद से बस को झोपड़ी से हटाया गया। हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया। बस में 30 सवारियां थीं। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।