सूरत। सचिन के पाली गांव में बिल्डिंग हादसे के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। लिंबायत जोन द्वारा सोमवार को जर्जर मानदरवाजा टेनामेंट में पानी का कनेक्शन काट दिया गया, ताकि यहां रहने वाले लोग मकान को खाली कर दें। इसके अलावा शहरभर में जर्जर मकानों का सर्वे किया जा रहा है अौर वहां रहने वालों को मकान खाली करने के लिए समझाया जा रहा है। आज सचिन के कनकपुर-कनसाड में गुजरात स्लम क्लीयरंस बोर्ड के 171 टेनामेंट के लोगों को मकान खाली करने के लिए समझाया गया। यह टेनामेंट जर्जर हो गया है। यहां रहना खतरे से खाली नहीं है। नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा स्लम बोर्ड में रहने वाले 2000 लोगों को मकान खाली करने के लिए समझाया गया। हालांकि टेनामंेट जर्जर होने के बावजूद लोग मकान खाली करने को तैयार नहीं हैं। यहां रहने वालों के सामने कई समस्याएं हैं। इनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि दूसरी जगह किराए का मकान ले सकें।
उधर, मानदरवाजा टेनामेंट में पानी का कनेक्शन कटने के बाद लोग मकान खाली करने को मजबूर

लिंबायत जोन द्वारा जर्जर मानदरवाजा टेनामेंट में सोमवार को पानी का कनेक्शन काटने के बाद लोग मकान खाली करने को मजबूर हो गए हैं। इससे पहले नोटिस देने के बाद भी लोग यहां से हटने को तैयार नहीं थे। यहां मूल मकान मालिक से ज्यादा किराएदार रहते हैं। टेनामेंट में रहने वालों ने पिछले दिनों नगर निगम के अधिकारियों से वैकल्पिक आवास देने की मांग की थी। हालांकि अब पानी का कनेक्शन कटने के बाद लाेग धीरे-धीरे अपना सामान पैक करके यहां से जाने लगे हैं। दो-तीन दिन में पूरा टेनामेंट खाली हो जाएगा।