रायबरेली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे हैं। राहुल गांधी मंगलवार सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे। सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। रास्ते में रुककर उन्होंने बछरावां के चुरवा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। वे वहां 15-20 मिनट तक रुके रहे। राहुल गांधी ने मतदान के दिन भी इस मंदिर में पूजा भी की थी। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र का यह दूसरा दौरा है। राहुल के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिले के लोग भी उत्साहित हैं।
राहुल गांधी गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जिले के विकास कार्यों पर भी चर्चा करेंगे, ताकि सांसद चुने जाने के बाद जिले के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा सके। राहुल गांधी ने रायबरेली को प्राथमिकता का जिक्र लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी किया था। उम्मीद है कि गेस्ट हाउस में मुलाकात के दौरान पार्टी को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी।