कीव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर रूस गए हैं। मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता करेंगे। वहीं, पीएम मोदी के रूस दौरे पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाराजगी जताई है। जेलेंस्की ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक खूनी को गले लगाया। पीएम मोदी के रूस दौरे से शांति प्रयासों को बड़ा झटका लगा है। बता दें, पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनके आवास पर मुलाकात की थी, इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर स्वागत किया था।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया(X) पर लिखा है- यह निराशाजनक है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का नेता दुनिया के सबसे खूनी नेता को गले लगाता है। सोमवार को रूस ने कीव में बच्चों के अस्पताल पर हमला किया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। यह सब कुछ तब हुआ जब प्रधानमंत्री रूस के दौरे पर रवाना हुए थे। हमले के बाद अस्पताल की इमारत ढह गई। पुलिस ने बताया कि 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा कि हमला उस समय किया गया जब अस्पताल में काफी भीड़ थी। यूरोपीय संघ की सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को इस घटना पर एक विशेष बैठक बुलाई है। इससे पहले ज़ेलेंस्की ने भी जवाबी कार्रवाई के लिए देश के सैन्य अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई थी।
मोदी-पुतिन की दोस्ती देखकर भड़के जेलेंस्की, कहा- एक खूनी को गले लगाया
RELATED ARTICLES