बिलावर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। हमले में पांच जवान घायल हो गए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया है। सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका था, इसी में 5 जवान शहीद हो गए। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। स्पेशल फोर्स के कमांडो को भी उतारा गया है।
जानकारी के अनुसार सेना की गाड़ियां कठुआ के पहाड़ी रास्तों से गुजर रही थी, तभी आतंकियों ने ग्रेनेड से काफिले पर हमला कर दिया। हमले के बाद सेना की एक टुकडी और पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। आसपास की चौकियों को भी अलर्ट कर दिया है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।