सूरत। सूरत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पहले दोस्त की पत्नी से नाजायज संबंध बनाया, इसके बाद उसे पाने के लिए चाकू मारकर दोस्त की हत्या कर दी।
नवागाम, डिंडोली के नवरतन नगर में रहने वाला राहुल पुत्र दिलीप पाटिल(33) टेक्सटाइल मार्केट में फोल्डिंग का काम करता था। उसकी पत्नी गर्भवती है। राहुल पाटिल की प्रशांत नामक युवक के साथ गहरी दोस्ती थी। राहुल एक दिन प्रशांत को अपने घर ले गया और अपनी पत्नी से मिलाया। इसके बाद प्रशांत अक्सर राहुल के घर आने लगा। इसी बीच राहुल की पत्नी से उसका नाजायज संबंध हो गया। राहुल को दोनों के नाजायज संबंध की भनक लग गई तो प्रशांत उसे रास्ते से हटाने की तरकीब सोचने लगा। प्रशांत बहानेबाजी करके राहुल पाटिल को भेस्तान रेलवे फाटक के पास ले गया और चाकू मारकर हत्या कर दी।
मृतक राहुल के भाई ने डिंडोली थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। मृतक राहुल के भाई गणेश ने पुलिस को बताया कि नाजायज संबंध को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
उन में प्रेमी से झगड़ा होने के बाद युवती ने खुदकुशी कर ली
सूरत। उन पाटिया के सत्य नारायण नगर में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि युवती का प्रेमी के साथ झगड़ा हुआ था। मृतक परमजीत पासवान सिलाई के कारखाने में नौकरी करती थी। कारखाने में काम करने वाले अफसर अंसारी से प्रेम करती थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, इससे दुखी होकर परमजीत ने फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।