सूरत। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पंचायत के दफ्तर में 3500 रुपए घूस ले रहे लेखपाल कम मंत्री और कम्प्यूटर अॉपरेशन को गिरफ्तार किया है। वाकया मांडवी तहसील के करंज गांव का है।
करंज गांव के लेखपाल कम मंत्री जिग्नेश कुमार पुत्र प्रफुल्ल पटेल और कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रीतेश उर्फ पिंूट मणिलाल वसावा पैतृक सम्पत्ति में नाम दर्ज करने की एवज में 5000 रुपए घूस मांग रहे थे। बातचीत के दौरान 3500 रुपए में सौदा पक्का हुआ था। इसके बाद नाम दर्ज करवाने वाले ने लेखपाल और कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एसीबी ने शिकायत की थी। एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर लेखपाल और कम्प्यूटर ऑपरेशन को पंचायत के ऑफिस में ही 3500 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।