सूरत। सचिन के पाली गांव में 5 मंजिला बिल्डिंग हादसे में 7 लोगों की जान जाने के बाद नगर निगम प्रशासन सतर्क हो गया है। लिंबायत जोन ने जर्जर मान दरवाजा टेनामेंट में पानी और सीवेज के कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को पुलिसबल के साथ लिंबायत जोन की टीम मानदरवाजा टेनामेंट पहुंच गई।
सचिन के पाली गांव में बिल्डिंग गिरने के बाद नगर निगम ने जर्जर इमारतों को और समय न देने का निर्णय लिया है। मानदरवाजा टेनामेंट का मामला लंबे समय से अटका हुआ है। नेताओं के हस्तक्षेप और यहां रहने वाले गरीबों की मजबूरी की वजह से नगर निगम अब तक कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही थी, पर पाली के हादसे के बाद नगर निगम कोई भी खतरा उठाने काे तैयार नहीं है।
सोमवार को लिंबायत जोन के 200 कर्मचारी, 150 पुलिस जवान और सिक्योरिडी गार्ड के साथ मानदरवाजा टेनामेंट पहुंच गए। आज सुबह से टेनामेंट में पानी और सीवेज कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिया गया है। टेनामेंट में रहने वाले इसका विरोध करते हुए वैकल्पिक आवास देने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वैकल्पिक आवास मिलने के बाद ही हम मकान खाली करेंगे।