नई दिल्ली। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। ये तीनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे। इस दौरान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल में किसी एक खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। इन खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20 (27-30 जुलाई) और इतने ही मैचों की वनडे (2-7 अगस्त) सीरीज खेलेगी।
भारत बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगा और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा।
रोहित की गैरमौजूदगी में पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई के लिए सबसे संभावित विकल्प हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में वनडे टीम की अगुआई करने वाले केएल राहुल भी कप्तानी के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।