Friday, March 28, 2025
Homeसूरतछह मोबाइल चोर पकड़े गए, मकान मालिक ने महिला को पीटा, एयरपोर्ट...

छह मोबाइल चोर पकड़े गए, मकान मालिक ने महिला को पीटा, एयरपोर्ट से 4 सोना तस्कर गिरफ्तार

सूरत। सचिन में मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से मोबाइल समेत 5 लाख, 72 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ लोग थैले में सामान लेकर संदिग्ध हालत में दूरदर्शन टावर के पास खड़े हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने थैले की तलाशी ली तो अंदर से मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रिक सामान मिले। पुलिस के पूछताछ करने पर बदमाशों ने चोरी की करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने सुनील मानतु निनामा, बहादुर उर्फ बालू रावजी कटारा, मनोहरलाल उर्फ मेन्द्र ताराचंद महिडा, रमेश उर्फ सुनील नरू निनामा, विनोद पंुजालाल निनामा और मुकेश लालसिंह गणावा को गिरफ्तार किया।

सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाली महिला समेत 4 गिरफ्तार
सूरत। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा गया है। तस्कर दुबई से सोने का पेस्ट बनाकर ट्रैवेल बैग में छिपाकर ला रहे थे। इसमें एक महिला भी है। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से सोने का पेस्ट मिला। पुलिस ने कारीगर को बुलाकर पेस्ट को पिघलाया तो 900 ग्राम सोना निकला। इसकी बाजार कीमत 60 लाख रुपए है। पुलिस ने सोना जब्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि चारों सामान लेकर एयरपोर्ट से बाहर निकल आए थे, तभी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने ठोस सबूत के आधार पर चारों को दबोच लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से सोने का पेस्ट मिला। एसओजी चारों को गिरफ्तार कर अपने अॉफिस में ले गई और कारीगर को बुलाकर पेस्ट को पिघलवाया तो उसमें से 900 ग्राम सोना निकला।
SURAT: 08/07/2024
मकान मालिक ने मुंबई की किराएदार महिला को पीटा, केस दर्ज
सूरत में मकान मालिक द्वारा किराएदार महिला को पीटने का मामला सामने आया है। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित महिला मुंबई की रहने वाली है और इवेन्ट मैनेजमेंट का काम करती है। किराए को लेकर महिला और मकान मालिक में विवाद शुरू हुआ। इसके बाद एक व्यक्ति ने महिला का हाथ पकड़ लिया। इसी बीच मकान मालिक ने बाल पकड़कर महिला की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं मकान मालिक ने चाकू दिखाते हुए महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है। उधर, महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उससे जबरन मकान खाली करवा रहे थे। युवती को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि दो महीने का किराया बाकी था। मकान मालिक दो-तीन लोगों को साथ लेकर महिला के घर में घुस गया। मकान में तीन युवतियां एक साथ रहती थी। मकान मालिक के आते ही दो युवतियां वहां से भाग गई, जबकि एक युवती को मकान मालिक ने पकड़ लिया। पीड़ित युवती सिविल अस्पताल में इलाज कराने के बाद अपना सामान लेकर उमरा थाने पहुंच गई। युवती ने मकान मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments