नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को हरारे में खेला जाएगा। पहले मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रन से हरा दिया। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की बल्लेबाजी बहुत खराब रही। रविवार को हरारे में होने वाले दूसरे मैच में भारतीय टीम वापसी करने की कोशिश करेगी। शाम को 4:30 बजे हरारे में मैच शुरू होगा।
भारतीय टीम जल्दी खिलाड़ियों में बदलाव नहीं करती है, लेकिन पहले मैच में हार के बाद कुछ बदलाव होने की संभावना है। ध्रवु जुरेल की जगह विकेटकीपर जितेश शर्मा को अवसर मिल सकता है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा मैच में डेब्यू कर सकते हैं। हर्षित राणा का चयन पहले दो मैचों के लिए हुआ है। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया था, जिसमें अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग शामिल हैं। तीनों डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे। हर्षित राणा के मैच खेलने पर मुकेश कुमार अथवा आवेश खान को बाहर जाना पड़ सकता है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा मैच 10 जुलाई, चौथा मैच 13 जुलाई और आखिरी मैच 14 जुलाई को होगा।
दोनों टीमों की संभवित प्लेइंग-11 इस प्रकार है
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, हर्षित राणा, मुकेश कुमार।
जिंबाब्वेः वेस्ली मधवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, लुक जोंग्वे, ब्लेसिंग मुजाबरबानी, तेंडाई चतारा।