सूरत। पांडेसरा जीआईडीसी में स्थित अन्नपूर्णा डाइंग मिल में अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मिल से निकलने वाला धुआं बहुत दूर तक दिखाई दे रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मान दरवाजा, उधना, भेस्तान, डिंडोली, मजूरा और पूणा फायर स्टेशन की 18 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंच गई। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए।
चीफ फायर ऑफिसर वसंत पारेख ने बताया कि शनिवार को सुबह 10:51 बजे मिल में आग लगने का फोन आया था। मिल में ग्राउंट समेत तीन मंजिला इमारत है। आग की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग फायर स्टेशन की गाड़ियों को तुरंत रवाना कर दिया गया। मौके पर पहुंची 18 गाड़ियों से आग को काबू में करने की कोशिश की जा रही है। आग तेजी से पूरी मिल में फैल गई। मिल के अंदर काम करने वाले तुरंत बाहर निकल गए, इससे कोई जानहानि नहीं हुई है।