राजकोट। यहां के पिपलिया गांव में नकली स्कूल खोलकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा था। संचालकों ने बिना मान्यता लिए ही स्कूल चालू कर दी थी। स्कूल में पहली से दसवीं तक के बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने छापेमारी करके गौरी प्री-प्राइमरी स्कूल को सील कर दिया है।
गुजरात में नकली का कारोबार खूब फल फूल रहा है। इससे पहले नकली सरकारी कार्यालय, आईपीएस अधिकारी, टोलनाका, नकली घी, तेल पकड़े जा चुके हैं। अब राजकोट में नकली स्कूल सामने आया है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह स्कूल बिना मान्यता के कई सालों से चल रहा था। नकली स्कूल मिलने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं। इस बारे में पुलिस में भी शिकायत की गई है। राजकोट के मालियासर के पास पिपलिया गांव में गौरी प्राथमिक स्कूल से नकली स्कूल चल रहा था। शिक्षा विभाग ने पुलिस को साथ लेकर स्कूल में छापेमारी की है।