अररिया। बिहार के अररिया जिले में भाजपा नेता का शव पड़ोसी के घर में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम बनाई गई है। वाकया बीती रात 4 जुलाई का है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की देर रात अररिया टाउन थाना के शिवपुरी मोहल्ला वार्ड निवासी एनके गुप्ता के आवास से अररिया जिला के पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा (55) का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। शव पर किसी प्रकार की चोट के कोई निशान नहीं हैं। हालांकि मुंह और नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ सकेगा। प्राथमिक तौर पर पुलिस इसे हत्या मानकार जांच कर रही है। राजीव कुमार झा की मौत के बाद उनकी पत्नी बेहोश है। राजीव कुमार को दो बच्चे हैं। बेटा विदेश में रहता है और बेटी हैदराबाद में नौकरी करती है।