सूरत। रविवार, 7 जुलाई को सूरत में 7 जगहों से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान महाप्रसादी का विशेष आयोजन भी किया गया है। रथयात्रा को लेकर पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधायुक्त 600 बॉडीवोर्न कैमरा, 870 सीसीटीवी कैमरे के साथ ड्रोन द्वारा सर्वेलंस किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार होटल, गेस्ट हाउस में ठहरने वालों पर नजर रखी जा रही है। रथयात्रा के दौरान कोई घटना न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
चार हजार पुलिस जवान तैनात होंगे
रथयात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। इस दौरान 3 जेसीपी, 8 डीसीपी, 20 एसीपी, 41 पुलिस इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर, 4000 पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। रथयात्रा के दौरान अलग-अलग पॉइंट पर पुलिस तैनात रहेगी।
शहर में इन 7 जगहों से निकलेगी रथयात्रा
- इस्कॉन मंदिर, जहांगीरपुरा
- लंकाविजय हनुमान मंदिर
- वेडरोड स्वामीनारायण गुरुकुल
- इस्कॉन मंदिर, वराछा
- गोडिया बाबा मंदिर, महिधरपुरा
- पांडेसरा
- सचिन
- रथयात्रा के दौरान ये रास्ते बंद रहेंगे
- दिल्ली गेट से सहारा दरवाजा
- रिंग रोड टेक्सटाइल मार्केट से मान दरवाजा
- उधना दरवाजा से अठवागेट, सरदार ब्रिज
- गुजरात गैस सर्किल से ऋषभ चार रास्ता
- नवयुग काॅलेज से पालनपुर पाटिया
- रामनगर से मोरा भागल, सुभाष बाग
- जहांगीरपुरा से इस्काॅन मंदिर