अहमदाबाद। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। 102वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर गांधीनगर में सहकार से समृद्धि सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अमित शाह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार की एजीआर-2 योजना के तहत किसानों द्वारा नैनो-उर्वरक की खरीद पर 50 प्रतिशत सहायता की योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे कार्यक्रम में ही तीन किसानों को इसके लिए भुगतान कर योजना का शुभारंभ करेंगे। शाह नेशनल को-ऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) द्वारा उत्पादित ‘भारत ऑर्गेनिक आटा’ भी लॉन्च करेंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज अहमदाबाद में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मिलेंगे
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। वह
शनिवार को दोपहर 12:30 बजे राजीव गांधी भवन, अहमदाबाद में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।