नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा अब 11 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद नीट पीजी की नई तारीखों की घोषणा की गई है। इस परीक्षा का विवरण जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर घोषित किया जाएगा।
