नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना होने से भारतीय खिलाड़ियों से शुक्रवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत करके हुए उन्हें जीत का मंत्र दिया। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि इस बार भी खेल के मैदान में आप भारत का नाम रोशन करेंगे। पीएम ने आगे कहा कि ओलंपिक में हेसा लेने का मतलब देश के लिए कुछ कर गुजरने का एक अवसर होता है। आप के पास अवसर है देश को कुछ देने का। मुझे विश्वास है कि खिलाड़ी इस पर पुराने सभी रिकाॅर्ड को तोड़कर आएंगे। पेरिस ओलंपिक में 120 खिलाड़ियों का दल रवाना हो रहा है। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होगा। भारत टोक्यो आेलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक भाला फेंक स्वर्ण पदक समेत सात पदकों की अपनी सर्वश्रेष्ठ तालिका को बेहतर बनाने की उम्मीद बरकरार रखेगा।