Wednesday, March 19, 2025
Homeसूरतमान दरवाजा टेनामेंट का हो रहा है सर्वे, किराएदारों काे मकान खाली...

मान दरवाजा टेनामेंट का हो रहा है सर्वे, किराएदारों काे मकान खाली करने के लिए समझाया जाएगा

सूरत। जर्जर मान दरवाजा टेनामेंट का मामला पेचीदा बनता जा रहा है। यहां रहने वाले सैकड़ों परिवारों पर खतरा मंडरा रहा है, इसके बावजूद इसे खाली करने को तैयार नहीं हैं। वहीं, दूसरी ओर लिंबायत ने टेनामेंट को खाली करने के लिए करीबन 900 परिवारों को नोटिस दिया है। अब लिंबायत जोन ने मान दरवाजा टेनामेंट में रहने वालों का सर्वे शुरू किया है। इससे पता चल जाएगा कि यहां कितने लोग किराए पर मकान लेकर रहते हैं।
मान दरवाजा टेनामेंट पिछले पांच साल से जर्जर हो चुका है। इसके बावजूद यहां रहने वाले खाली करने काे तैयार नहीं हैं। कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण करीबन 900 परिवार यहां खतरे के बीच रह रहे हैं। मान दरवाजा टेनामेंट में कभी भी भयावह हादसा हो सकता है। लिंबायत जोन ने 25 जून को पानी और सीवेज का कनेक्शन काटने के लिए नोटिस दिया था। यहां रहने वाले आर्थिक संकट का कारण बताते हुए मकान खाली करने से इनकार कर दिया था। कल यहां रहने वालों ने मोर्चा निकालकर मेयर को अपनी व्यथा सुनाई थी। लोगों ने मकान खाली करने के लिए चार महीने का समय मांगा है। मेयर ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था। अब लिंबायत जोन ने मान दरवाजा टेनामेंट रहने वाले किराएदारों का सर्वे शुरू किया है। सर्वे पूरा होने के बाद उन्हें मकान खाली करने के लिए समझाया जाएगा। बताया जा रहा है कि किराएदारों के मकान खाली करने के बाद मूल मकान मालिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments