मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से स्वदेश लौट आई है। दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद टीम दिल्ली से मुंबई रवाना होगी। मुंबई में विजेता टीम के परेड की खास तैयारी की गई है। टीम को बस में बिठाकर नरीमन पाॅइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ले जाया जाएगा। इसके लिए बस पूरी तरह से तैयार हो गई है। बस के दोनों ओर खिलाड़ियों के पोस्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही चैंपियन 2024 लिखा गया है। शाम को 5 से 7 बजे तक परेड होगा।