हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचकर अस्पताल में पीड़ितों का हालचाल जान रहे हैं। मंगलवार को सिंकदराराऊ इलाके में आयोजित सत्संग में भगदड़ मचने से 116 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने सत्संग के आयोजकों और सेवादारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। हालांकि एफआईआर में सत्संग करने वाले भोले बाबा उर्फ सूरज पाल का नाम नहीं है। हादसे के बाद से बाबा भोले नाथ गायब हैं।
हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि यह बहुत दर्दनाक है। जिन परिवारों के सदस्यों की जान गई है उन्हें दुख सहने की शक्ति मिले। जो हादसा हुआ है यह सरकार की लापरवाही है। ऐसा नहीं है कि सरकार को इस कार्यक्रम की जानकारी न हो। जब कभी भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते हैं तो बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं। इस लापरवाही से जो जानें गईं है उसकी ज़िम्मेदार सरकार है। कोई अगर अस्पताल पहुंच भी गया तो उन्हें पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाया। ना ऑक्सीजन, ना दवाई, ना इलाज मिल पाया।