सूरत। गुजरात मिनरल्स डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन(GMDC) बारिश के सीजन में सूरत की 400 कपड़ा मिलों में कोयले की सप्लाई कर रही है। जीएमडीसी ने कोयले का भाव 300 रुपाए प्रतिटन घटा दिया है। इससे मिलों को फायदा होगा। साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन (SGTPA) के अध्यक्ष जितेंद्र बखारिया ने बताया कि तडकेश्वर ने सप्लाई होने वाले लिग्नाइट कोयले में 1 जुलाई से भाव घटा दिए गए हैं। एसजीटीपीए की सिफारिश पर जीएमडीसी ने प्रतिटन 300 रुपए भाव घटाए हैं। जीएमडीसी ने तड़केश्वर की खान से निकलने वाले लिग्नाइट कोयले की खपत बढ़ाने की अपील की है। इसके साथ ही एसजीटीपीए के सदस्यों को तड़केश्वर कोयले की खान में संपर्क करने और सुझाव देने की अपील की है।
बारिश के सीजन में तड़केश्वर की लिग्नाइट कोयले की खदान बंद होने से सूरत की कपड़ा मिलों में इंडोनेशिया से कोयले का आयात होता था। स्थानीय आयातक मिल मालिकों से दो से तीन गुना भाव वसूलते थे। कोयले की वजह से बारिश के सीजन में अधिकांश कपड़ा मिलें बंद रही थी। एसजीटीपीए की सिफारिश पर जीएमडीसी ने जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में भी तड़केश्वर की खदान से कोयले की सप्लाई करने का निर्णय लिया है।