सूरत। पिछले 3 दिनों से सूरत समेत दक्षिण गुजरात में भारी बारिश हो रही है। नवसारी जिले की चिखली तहसील में सबसे अधिक बारिश हुई है। भारी बारिश की वजह से नवसारी जिले में आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया गया है। वलसाड में औरंगा नदी पर बना डैम अोवरफ्लो हो गया है। औरंगा नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सूरत में रेड अलर्ट जारी किया गया है। ओलपाड में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की टीम लाइफ जैकेट, बोट समेत साधनों के साथ अलर्ट है। मौसम विभाग ने 2 जुलाई को सूरत, नवसारी, वलसाड, दमण, दादरा नगर हवेली, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारका और कच्छ में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
सणिया हेमाद गांव पानी में डूबा, लोगों का आरोप- अवैध निर्माण से बिगड़ रहे हालात

सणिया हेमाद गांव में बारिश का पानी भर गया है। मंदिर फलिया पूरी तरह से पानी में डूब गया है। लोगों को गांव से सड़क तक आने में भारी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना कि अवैध निर्माण से यहां के हालात बिगड़ रहे हैं। जहां से बारिश का पानी निकलता था, उसे बंद कर दिया गया है।
भारी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, पर जल निकास की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।