सूरत। मानदरवाजा टेनामेंट जर्जर होने पर वहां रहने वालों को खाली करने का नोटिस दिया गया था। आज नगर निगम के कर्मचारी पानी और ड्रेनेज का कनेक्शन काटने पहुंचे तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने कहना है कि- यहां रहने वाले परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, दूसरी जगह मकान का किराया चुका पाना इनके बस में नहीं है। लोगों ने आवास अथवा दूसरे मकान का किराया देने की मांग की। मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी भी लोगों की बातें सुनकर चक्कर में पड़ गए।
नगर निगम ने बारिश के सीजन में जर्जर मकान को खाली करने के लिए यहां रहने वालों को नोटिस दिया था। नगर निगम के अधिकारियों ने एक सप्ताह पहले भी लोगों को मौखिक रूप से मकान खाली करने काे कहा था। मान दरवाजा टेनामेंट जर्जर होने के बावजूद वहां रहने वाले मकान खाली करने काे तैयार नहीं हैं।
मंगलवार को नगर निगम के कर्मचारी टेनामेंट में पानी और ड्रेनेज का कनेक्शन काटने गए तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि हमारे पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं, पैसे भी नहीं हैं, नगर निगम हमारे लिए क्या व्यवस्था कर रही है? लिंबायत जोन के अधिकारियों ने कहा कि टेनामेंट पूरी तरह से जर्जर हो गया है, यह रहने के काबिल नहीं है, इसे खाली करवाना जरूरी है। इसे खाली करवाने की जिम्मेदारी हमारी है और हम अपनी कार्रवाई करेंगे।