जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी को मुठभेड़ में मार गिराया है। मृतक मऊ जिले का रहने वाला था। उसके खिलाफ जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ समेत कई जिलों और राज्यों में हत्या समेत 23 केस दर्ज थे। एसटीएफ और एसओजी के संयुक्त ऑपरेशन में मारे गए शातिर बदमाश के पास से एके-47 राइफल और 9एमएम की पिस्टल बरामद हुई है। शातिर बदमाश चवन्नी की जौनपुर के बदलापुर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई थी। सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी के दो साथी मौके से भागने में सफल रहे।
पुलिस ने बताया कि चवन्नी को बदलापुर में पीली नदी के पास ट्रेस किया गया था। पुलिस ने बदमाश को रोकने की कोशिश की, तभी चवन्नी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे ढेर कर दिया। पुलिस ने उसके ऊपर 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा था।