नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित-कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से सन्यास लेने की घोषणा की है। रोहित के संन्यास के बाद टीम इंडिया छोटे फॉर्मेट में कप्तानी की तलाश में है। जिसके लिए हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल का नाम चर्चा में है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा तीन और खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी के आंकड़े शानदार हैं और वो अभी भी रेस में बने हुए हैं।
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया, जिसमें टीम ने 12 मैचों में 7 मैच हारे और 5 मैच जीते। जिम्बाब्वे सीरीज बतौर कप्तान शुभमन गिल के लिए सुनहरा मौका होगा।
टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का नाम भी कप्तानी के लिए चल रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2 टी20 मैच खेले और दोनों जीते। हार्दिक, सूर्या, पंत और बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। 20 जुलाई से पहले नए कप्तान की घोषणा होने से यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई किस पर दांव लगाती है।