पटना। बिहार के शेखपुरा में दिनदहाड़े बैंक में डकैती पड़ गई। 10 बदमाश एक्सिस बैंक में घुस गए और हथियार निकालकर कर्मचारियों को बंधक बना लिए। इसके बाद कैश काउंटर और लॉकर में रखे कैश लूटकर फरार हो गए। बदमाश जाते-जाते ग्राहकों से भी लूटपाट की है। बैंक में कुल 45 लाख रुपए की लूट की बात सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है। बैंक के मैनेजर और कर्मचारियाें से भी पूछताछ चल रही है। बताया जाता है कि सुबह 10:00 बजे बैंक खुलते ही बदमाश ग्राहक बनकर अंदर घुस गए और अलग-अलग दिशाओं में जाकर खड़े हो गए थे।