अहमदाबाद। अहमदाबाद में 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथयात्रा निकलेगी। पुलिस एक माह पहले से ही रथयात्रा की सुरक्षा की तैयारी में जुट गई है। सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने रथयात्रा रूट पर पैदल मार्च किया। पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक समेत पुलिस अधिकारी इसमें शामिल हुए। अहमदाबाद पुलिस ने दो दिन पहले हेलीकाॅप्टर से हवाई सर्वे किया था। शाहपुर, दरियापुर, घी कांटा जैसे संवेदनशील इलाकों में एयर सुरक्षा तैनात होगी। इसके साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। अहमदाबाद में हर साल धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है। रथयात्रा में कोई बाधा न उत्पन्न हो, इसलिए पुलिस द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। रथयात्रा रूट पर 1500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस साल एआई समेत कई टेक्नॉलाजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। भारत-पाकिस्तान सीमा पर सर्वे के लिए इस्तेमाल किए जा रहे इजराइली तकनीक के हिलियम एरोस्टे बैलून का भी इस साल रथयात्रा में इस्तेमाल किया जाएगा। बैलून को 300 मीटर ऊंचाई पर कैमरे के साथ एक्टिव किया जाएगा, जो पांच किलोमीटर एरिया को कवर करेगा। इससे सभी गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। इससे पहले रथयात्रा के 15 किलोमीटर रूट पर पुलिस द्वारा बुलेट मार्च और फूट पेट्रोलिंग की गई।