जूनागढ़। 1 जुलाई, सोमवार को सूरत समेत प्रदेशभर में भारी बारिश हो रही है। जूनागढ़ जिले में गिरनार पर्वत पर छह घंटे में 5 इंच बारिश होने की जानकारी सामने आई है। भारी बारिश के कारण दामोदर कुंड ओवरफ्लो हो गया। इसके निचले इलाकों में रहने वालों को अलर्ट कर दिया गया है। जूनागढ़-वंथली रोड पर विशालकाय पेड़ धराशायी हो गया। केशोद में तीन इंच बारिश हुई है। भारी बारिश से ओजत नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। वहीं, माणावदर में चार घंटे में 8 इंच बारिश हुई है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने जूनागढ़ में हो रही भारी बारिश की समीक्षा की।