अहमदाबाद। अहमदाबाद शहर में भीषण सड़क हादसा हो गया। बोपल में वकील साहब ब्रिज पर दो कार आपस में टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक कार में शराब भरी थी, जो टकराने के बाद सड़क पर गिरने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि सोमवार, 1 जुलाई को सुबह करीबन 5:00 बजे वकील साहब ब्रिज पर फाॅर्च्यूनर कार सामने से आ रही दूसरी आर से धमाके के साथ टकरा गई। फॉर्च्यूनर कार में शराब की बोतलें भरी थीं। फॉर्च्यूनर कार वैष्णोदेवी से बोपल की ओर रही थी, तभी राजपथ क्लब के मोड़ पर सामने से आ रही थार कार से धमाके के साथ टकरा गई। थार कार में बैठे दो और फॉर्च्यूनर कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।