सूरत। रविवार को रात में वराछा रोड पर रोडवेज की बस अचानक पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि ड्राइवर नशे की हालत में बस चला था और वराछा रोड पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बस की स्पीड बहुत ज्यादा थी। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वापी डिपो से रोडवेज बस दाहोद जा रही थी और सूरत में हादसे का शिकार हो गई।