अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक मकान के भीतर पांच लोगों के शव फांसी पर लटकते हुए पाए गए। पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह घटना अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने के रावडी गांव की है। मृतकों में घर का मुखिया राकेश, उसकी पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी और दो बेटे अक्षय और प्रकाश शामिल हैं। रिश्तेदारों ने पूरे परिवार की हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये हत्या है या आत्महत्या?