तेल अवीव। इजराइल और हमास के बीच युद्ध में इजराइल को बड़ी सफलता मिली है। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास की 20 बटालियन को खत्म करने का दावा किया है। अब हमास की केवल 4 बटालियनें बची हैं और उन्हें भी नष्ट कर दिया जाएगा। हमास के आतंकी इजरायली सेना का सामना नहीं कर सके। जैसे-जैसे हथियार और अन्य आपूर्ति लाइनें कट रही हैं, आपूर्ति श्रृंखला को धीरे-धीरे कड़ा किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेतन्याहू सरकार के रक्षा मंत्री का यह बयान हमास के खिलाफ इजराइल की कार्रवाई के 9 महीने बाद आया है। जिन इलाकों में इजरायली सैनिक संघर्ष कर रहे थे वे अब आगे बढ़ रहे हैं। आईडीएफ (इजराइल रक्षा बल) ने गाजापट्टी में हमास की कुछ बटालियनों को छोड़कर बाकी सभी में बढ़त हासिल कर ली है। अब राफा में केवल 2 बटालियन और सेंट्रल गाजा में 4 बटालियन बची हैं।
इजरायली सेना ने मिस्र के साथ राफा सीमा क्षेत्र पर कब्जा कर लिया। सीमा पर कुल 25 सुरंगों पर कब्जा हुआ है। ये सुरंगें भी नष्ट हो गई हैं। इन सुरंगों का इस्तेमाल हमास के आतंकवादी हथियारों की आपूर्ति रखने के लिए करते थे। अब हमास के आतंकियों के पास घुटने टेकने और सरेंडर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हमास संगठन की इजरायली सैनिकों से लड़ने की इच्छाशक्ति खत्म हो रही है।
इजराइल ने 9 महीने में हमास की 20 बटालियनों का सफाया किया, अब केवल 4 बची हैं
RELATED ARTICLES