सूरत। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। स्चेनर का नाम अब्दुल उर्फ पीरअली मोहम्मद साकीर शेख है। उसका संबंध पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है। गुजरात एटीएस भी उसे गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार अब्दुल शेख के खिलाफ गुजरात में एक दर्जन से अधिक अापराधिक केस दर्ज हैं।
47 वर्षीय अब्दुल सूरत के डिंडोली, उमरा और वडोदरा के फतेगंज थाने का वांछित अपराधी है। उसे साल 2002 के अहमदाबाद के वेजलपुर थाने में दंगे के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। साल 2006 में गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्ति के संपर्क में रहकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा अहमदाबाद के राणीप थाने में धोखाधड़ी और करंज थाने में अपहरण के केस में जेल जा चुका है। अब्दुल शेख पासा के तहत भुज और जूनागढ़ जेल में जा चुका है।