गोधरा। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने गुजरात के आणंद, खेड़ा, अहमदाबाद समेत सात जगहों पर जांच की और कई संदिग्धों से पूछताछ की। सीबीआई की टीम को गोधरा के जय जलाराम स्कूल के ट्रस्टी के आवास पर सर्च ऑपरेशन के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे। रविवार को सीबीआई की टीम ने जय जलाराम स्कूल के संचालक जयेश पटेल को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही अन्य चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने शनिवार को अहमदाबाद, आणंद, खेडा, गोधरा, वडोदरा समेत 7 स्थानों पर सर्च आॅपरेशन किया था। इस दौरान विद्यानगर में स्थित जय जलाराम स्कूल के ट्रस्टी जयेश पटेल के घर की भी तलाशी ली गई थी। नीट पेपर लीक मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।