Tuesday, March 18, 2025
HomeअहमदाबादACP ऑफिस में भाजपा नेता का बर्थ डे मनाने के बवाल पर...

ACP ऑफिस में भाजपा नेता का बर्थ डे मनाने के बवाल पर अहमदाबाद पुलिस का बड़ा खुलासा, कहा- केक पर Happy Birthday नहीं लिखा था

अहमदाबाद। एसीपी ऑफिस में केक काटकर भाजपा नेता का जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर अहमदाबाद पुलिस विवादों में आ गई है। दरियापुर में स्थित एसीपी ऑफिस में भाजपा नेता हिमांशु चौहान ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। इस दौरान गुजरात राज्य संगीत अकादमी के पूर्व चेयरमैन योेगेश गढवी, जोन-4 के डीसीपी, सभी एसपी और पुलिस इंस्पेक्टर मौजूद रहे। केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने जांच के आदेश दिए हैं।
अहमदाबाद पुलिस ने अपना बचाव करते हुए सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके लिखा है- भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथयात्रा के अवसर पर शहर पुलिस द्वारा दरियापुर थाने में 23 जून को सांप्रदायिक सद्भावना के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 670 यूनिट रक्त संग्रहित हुए थे। ब्लड डोनेशन की सफलता पर नुसरत जहां नामक स्थानीय महिला द्वारा तीन केक मंगवाए गए थे। पुलिस अधिकारियों और अग्रणियों की मौजूदगी में केट काटकर खुशिंया मनाई गई। केक पर हैप्पी बर्थ डे नहीं लिखा गया था। हालांकि थाने में माैजूद लोगों में से संयोगवश एक व्यक्ति का बर्थडे था। शिष्टाचार के तौर पर उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। अहमदाबाद पुलिस के सराहनीय कामों को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर प्रस्तुत किया गया है, जो खेदजनक है।

उधर, कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने केक काटने का वीडियो जारी करते हुए सोशल मीडिया(X) पर लिखा है- कमलम के वेतनभोगी की तरह काम करने वाले पुलिस अधिकारियों ने पुलिस स्टेशन को कमलम बना दिया। जनता की सुरक्षा करने के बदले पीआर-पब्लिसिटी में लीन पुलिस अधिकारियों की हरकत शर्मनाक है। सरकार जवाब दे…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments