लखनऊ। लोकसभा चुनाव में गर्दा उड़ाने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इतने उत्साहित हैं कि पार्टी के नेता अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री घोषित कर दिया। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के मुख्य द्वार पर इसके बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाए गए हैं। आगामी 1 जुलाई को अखिलेश यादव का जन्मदिन है। सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों से साफ जाहिर है कि कार्यकर्ता उनका जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं। सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव की तस्वीर भी लगी है।
बता दें, 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 37 सीटें जीती हैं। लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस के बाद तीसरी बड़ी पार्टी बन गई है।
