नवसारी। गुजरात में बारिश होते ही प्रशासन की पोल खुलने लगी है। नवसारी की गणदेवी तहसील में स्थिति बिलीमोरा में प्रशासन की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। 6साल की बच्ची खेलते-खेलते सीवरेज में गिर गई। फायर ब्रिगेड की टीम बच्ची की तलाश में जुट गई है।
बिलीमोरा में बखारिया रोड पर स्थित जीवनज्योत अपार्टमेंट रहने वाले शेख परिवार की 6 साल की बेटी घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई। परिवारवालों ने काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला। आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की तो बच्ची सीवरेज के गहरे पानी में बहती हुई दिखाई दी। इस बारे में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर बच्ची की खोजबीन में जुट गई है। जेसीबी की मदद से सीवरेज की कुंडी को खोदकर चौटा किया गया। सीवरेज लाइन आगे जाकर अंबिका नदी में मिल जाती है। फायर की एक टीम अंबिका नदी में बच्ची की तलाश कर रही है। भारी बारिश की वहज से अंबिका नदी का बहाव भी तेज हो गया है।
बिलीमोरा में 6 साल की बच्ची सीवरेज में गिरी, जेसीबी की मदद से चल रहा है रेस्क्यू
RELATED ARTICLES