सूरत। अडाजण गैस सर्किल के पास स्कूल ऑटो पलटने से तीन छात्र घायल हो गए। सेंटमार्क हाईस्कूल के छात्र ऑटो में बैठकर स्कूल जा रहे थे, तभी ऑटो एक कार के पीछे टकराकर पलट गया। घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद छात्रों को छुट्टी दे दी गई। शनिवार को दोपहर में अॉटोचालक नजीमखान पठान छात्रों को लेकर स्कूल जा रहे थे, तभी अडाजण गैस सर्किल के पास ऑटो एक कार से टकराकर पलट गया। हादसे में छठवीं में पढ़ने वाले मोहम्मद इमरान वाहेद कलम समेत 3 छात्र घायल हो गए। ऑटो में कुल आठ छात्र बैठे हुए थे।
परवत पाटिया में सोसाइटी में खेल रहे बच्चों पर कार चढ़ा दी, बाल-बाल बची जान सूरत के परवत पाटिया इलाके में रॉयल रेजीडेंसी सोसाइटी में बच्चे खेल रहे थे, तीर कार चालक ने दो बच्चों को चपेट में ले लिया। हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए। पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो बच्चे खेल रहे थे। एक युवक कार निकाल रहा था, तभी बीच बिना देखे बच्चों पर चढ़ा दी। बच्चे चिल्लाने लगे तो ड्राइवर कार रोककर बाहर निकाल। बच्चे कार के बोनट के नीचे आ गए थे। गनीमत रही कि बच्चों पर कार का पहिया नहीं चढ़ा, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी मां भी आ गई और बच्चों को कार के नीचे से बाहर निकाल। |