राजकोट। गुजरात में भारी बारिश हो रही है। राजकोट में हीरासर एयरपोर्ट पर तेज हवा और भारी बारिश के कारण केनोपी (लोहे की छतरी) टूट गई। हालांकि हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई।
शनिवार को राजकोट एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। कल भारी बारिश के कारण दिल्ली में एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 ढह गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। शनिवार को राजकोट के हीरासर में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल के बाद पैसेंजर पिकअप-ड्रॉप एरिया में ऊपर लगी लोहे की छतरी टूट गई। इसके नीचे किसी के न होने से बड़ा हादसा टल गया। प्रधानमंत्री मोदी ने 2023 में राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था। 1400 करोड़ से अधिक रुपए खर्च करके एयरपोर्ट का विस्तार किया गया है।