लखीमपुर खीरी। गुरुवार को रात करीबन 9 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी हैं। अन्य एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ऊंचगांव के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन अदलिशपुर से केला लादकर लखीमपुर आ रहा था, ऊंचगांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पिकअप में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को खमरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां लल्लू(20), कमलेश(40) और महेश(32)की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल रिंकू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पिकअप वैन और ट्रक को कब्जे में ले लिया है।