सूरत। सायण में रेलवे ट्रक पर बच्ची खेल थी, इतने में ट्रेन आ गई। मां ने बेटी को धक्का देकर उसकी जान बचा ली, पर खुद ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई। दाहोद के गरबाड़ा का मूल निवासी वजे सिंह बचुमेडा परिवार के साथ सायण स्टेशन पर रहता और मजदूरी करता है। गुरुवार को वजे सिंह पत्नी के साथ शेखपुर रेलवे फाटक के पास डीएफसी रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था। उसकी बेटी रेलवे लाइन पर खेल रही थी, इतने में ट्रेन आ गई। मां ने ट्रेन को आते देखा तो बेटी को धक्का देकर रेलवे लाइन से बाहर निकाल दिया, पर खुद की जान नहीं बचा पाई। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई।