गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल शुक्रवार को सुरेन्द्र नगर जिले की थानगढ़ तहसील के सरोडी गांव में स्थित सरोडी प्राथमिक स्कूल में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। शाला प्रवेशोत्सव के बाद स्कूल में बच्चों और उनके माता-पिता से संवाद करके उनकी राय जानी। मुख्यमंत्री ने सरोडी प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों द्वारा किए गए काम की सराहना की। इसके साथ ही छात्रों की प्रगति देखकर खुश हुए।
मुख्यमंत्री ने स्कूल के स्मार्ट क्लास का जायजा लिया और बच्चों द्वारा अलग-अलग पार्ट्स को असेंबल कर बनाई गई मोटरकार, क्रेन और गणित से संबंधित क्विज बॉक्स जैसे विभिन्न प्रोजेक्ट को देखा। मुख्यमंत्री ने स्कूल में दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन के बारे में भी पूछा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्कूल में नवनिर्मित चार क्लासरूम वाले भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन में बने स्टेम लैब को भी देखा। मुख्यमंत्री ने शिक्षा को सामाजिक उत्थान और विकसित भारत के निर्माण का मजबूत स्तंभ बताया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी के आयोजनबद्ध प्रयत्न से प्रदेश की प्राथमिक स्कूलों में नामांकन की दर बढ़ी है।