नवसारी/वलसाड। शुक्रवार को नवसारी और वलसाड में दिनभर बारिश होती रही। खेरगाम-नवसारी-गणदेवी में ढाई इंच, जलालपोर-चीखली में दो इंच बारिश हुई। लंबे इंतजार के बाद भारी बारिश होने से नवसारी जिला पानी से लबालब हो गया। दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को गमी से राहत मिली है। नवसारी में शुक्रवार को सुबह से ही बारिश होने लगी थी और रुक-रुक कर दिन भर होती रही। चिखली में बारिश होने से जगह-जगह पानी भर गया। पारडी में नेशनल हाईवे-8 पर पानी भर जाने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही से हाईवे तालाब सा नजर आने लगा। रिमझिम बार में डांग जिले की प्राकृतिक सौन्दर्यता और निखरने लगी है। बारिश शुरू होते ही सापूतारा में सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है। सापूतारा के पर्वतीय क्षेत्रों में घने बादल छाए रहने से दिन में भी अंधेरा हो गया था। लोग लाइट चालू करके गाड़ी चला रहे थे। वलसाड जिले में दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई। वापी और वलसाड में सवा इंच बारिश होने की जानकारी मिली है। बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह पानी भर गया। वलसाड में पिछले दो-तीन दिनों से रिमझिम बारिश हो रही थी। शुक्रवार को दिनभर तेज बारिश हुई। वलसाड में शाम 6 बजे 32 मिमी बारिश हुई है।
नवसारी-गणदेवी में ढाई, वापी-वलसाड में सवा इंच बरसात, सापूतारा में उमड़े पर्यटक
RELATED ARTICLES