सूरत। सुमूल डेयरी रोड पर बीआरटीएस बस कंडक्टर पर एक युवक का रौब जमाने का वीडियो सामने आया है। युवक कंडक्टर का कॉलर पकड़कर नोटों की गड्डी दिखाते हुए कह रहा है- मैं विधायक का बेटा हूं…।
सूरत रेलवे स्टेशन से किरन अस्पताल की ओर जा रही बीआरटीएस बस में चढ़े युवक ने खुद को विधायक का बेटा बताते हुए कंडक्टर के साथ दादागिरी की। कंडक्टर दरवाजे के पास खड़ा होकर सवारी बुला रहा था, इसी बीच युवक बस में चढ़ते ही कंडक्टर का काॅलर पकड़ लिया और कहने लगा कि यहां क्यों खड़े हो?
कंडक्टर ने काॅलर पकड़ने का विरोध किया तो युवक ने रौब जमाते हुए बैग से नोटों की गड्डी निकालकर दिखाते हुए कहा- मुझे भिखारी समझते हो, मैं विधायक बेटा हूं। इतना कहने के बाद कंडक्टर के साथ झगड़ा करने लगा। इस दौरान बस में बैठे किसी यात्री ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दूसरी ओर बस कंडक्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके घटना की विस्तृत जानकारी दी। युवक सुमूल डेयरी के पास बस से नीचे उतरकर चला गया। सिटी बस एजेंसी ने बताया कि कंडक्टर के साथ दादागिरी करने वाले युवक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
इसी बीच यह भी पता चला है कि युवक ने मोबाइल में विधायक की जगह उधना के एक कॉर्पोरेटर की फोटो दिखाई थी। काॅर्पोरेटर ने इस पर खुलासा करते हुए कहा कि बस कंडक्टर के साथ अशोभनीय बर्ताव करने वाले युवक से हमारा कोई संबंध नहीं है।